22 Jul

वॉशिंगटन. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का कहर दुनियाभर में थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस वायरस से अब तक 1.44 करोड़ से अधिक लोग प्रभावित हो चुके हैं तथा छह लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। कोविड-19 के संक्रमितों के मामले में अमेरिका दुनिया भर में पहले, ब्राजील दूसरे और भारत तीसरे स्थान पर है।

latest newslatest newslatest newslatest newslatest newslatest newslatest newslatest newslatest newslatest newslatest newslatest newslatest newslatest newslatest newslatest newslatest newslatest newslatest newslatest newslatest newslatest newslatest newslatest newslatest newslatest newslatest newslatest newslatest newslatest newslatest newslatest newslatest newslatest newslatest newslatest newslatest newslatest newslatest newslatest newslatest newslatest newslatest newslatest newslatest newslatest newslatest newslatest newslatest newslatest newslatest newsवहीं इस महामारी से हुई मौतों के आंकड़ों के मामले में अमेरिका पहले, ब्राजील दूसरे और ब्रिटेन तीसरे स्थान पर है जबकि भारत मृतकों की संख्या के मामले में आठवें स्थान पर है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार विश्व भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,44,50,223 हो गयी है जबकि अब तक इस महामारी के कारण 6,05,162 लोगों ने जान गंवाई है। अमेरिका में कोरोना से अब तक 37,68,056 लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा 1,40,500 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्राजील में अब तक 20,98,389 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 79,488 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 40,425 नये मामले सामने आये हैं और इसके साथ ही यहां इससे संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 11,18,043 हो गयी है। देश में अब तक कुल 7,00,087 मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि 27,497 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है। देश में वर्तमान में 3,90,459 सक्रिय मामले हैं। रूस कोविड-19 के मामलों में चौथे नंबर पर है और यहां इसके संक्रमण से अब तक 7,77,311 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 12,323 लोगों ने जान गंवाई है। दक्षिण अफ्रीका में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। जिसके कारण कोरोना से संक्रमित होने के मामले में दक्षिण अफ्रीका पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। यहां इससे अब तक 3,64,323 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 5,033 लोगों की मौत हो चुकी है। पेरू में भी लगातार हालात खराब होते जा रहे है वह इस सूची में छठें नम्बर पर है। यहां संक्रमितों की संख्या 3,53,590 हो गई तथा 13,187 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं मैक्सिको में कोरोना से अब तक 3,44,224 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 39,184 लोगों की मौत हुई है। कोविड-19 से संक्रमित होने के मामले चिली अब आठवें नंबर पर पहुंच गया है। यहां इससे अब तक 3,30,930 लोग संक्रमित हुए हैं और मृतकों की संख्या 8,503 है। ब्रिटेन संक्रमण के मामले में नौवें नंबर पर है। यहां अब तक इस महामारी से 2,96,358 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 45,385 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
वहीं खाड़ी देश ईरान में संक्रमितों की संख्या 2,73,788 हो गई है और 14,188 लोगों की इसके कारण मौत हुई है। पड़ोसी देश पाकिस्तान में कोरोना से अब तक 2,63,496 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 5568 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं स्पेन में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,60,255 है जबकि 28,420 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं सऊदी अरब में कोरोना संक्रमण से अब तक 2,50,920 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 2,486 लोगों की मौत हो चुकी है। यूरोपीय देश इटली में इस जानलेवा विषाणु से 2,44,434 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 35,045 लोगों की मौत हुई है। तुकीर् में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,19,641 हो गयी है और 5,491 लोगों की मौत हो चुकी है। फ्रांस में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,11,943 हैं और 30,155 लोगों की मौत हो चुकी है। जर्मनी में 2,02,735 लोग संक्रमित हुए हैं और 9092 लोगों की मौत हुई है। बंगलादेश में 2,04,525 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं जबकि 2,618 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस से बेल्जियम में 9,800, कनाडा में 8,896, नीदरलैंड में 6,155, स्वीडन में 5,619, इक्वाडोर में 5,313, मिस्र में 4,302, इंडोनेशिया में 4,143, इराक में 3,781, स्विट्जरलैंड में 1,969, रोमानिया में 2,026, अजेर्ंटीना में 2,260, बोलीविया में 2,151, आयरलैंड में 1,753 और पुर्तगाल में 1,689 लोगों की मौत हो चुकी है। top newstop newstop newstop newstop newstop newstop newstop newstop newstop newstop newstop newstop newstop newstop newstop newstop newstop newstop newstop newstop newstop newstop newstop newstop newstop newstop newstop newstop newstop newstop newstop newstop newstop newstop newstop newstop newstop newstop newstop newstop newstop newstop newstop newstop newstop newstop newstop newstop newstop news

ASE News ASE News ASE News ASE News ASE News

Comments
* The email will not be published on the website.
I BUILT MY SITE FOR FREE USING