22 Jul

नई दिल्ली. देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कई राज्यों को फिर से हफ्ते या दो हफ्ते की अवधि के लॉकडाउन का ऐलान करना पड़ रहा है। इसी के साथ देश में 24 घंटे में पहली बार 40,000 से ज्यादा केस मिले हैं।

 latest newslatest newslatest newslatest newslatest newslatest newslatest newslatest newslatest newslatest newslatest newslatest newslatest newslatest newslatest newslatest newslatest newslatest newslatest newslatest newslatest newslatest newslatest newslatest newslatest newslatest newslatest newslatest newslatest newslatest newslatest newslatest newslatest newslatest newslatest newslatest newslatest newslatest newslatest newslatest newslatest news
पिछले एक दिन में रिकॉर्ड 40,425 नए मामले सामने आए, जबकि 681 लोगों की जान गई। इसी के साथ देश में संक्रमितों की संख्या 11,18,043 पर पहुंच गई। साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 27,497 हो गई है। देश में कोरोना के 3,90,459 एक्टिव केस हैं। भारत में हालात यह हैं कि पिछले 3 दिनों में ही देश में कोरोना की चपेट में आने वालों की संख्या 10 लाख से 11 लाख पर पहुंच गई। पिछले 24 घंटों की बात की जाए, तो भारत के 7 राज्यों में कोरोना के एक दिन के सर्वाधिक नए केस दर्ज किए गए हैं। इन राज्यों में महाराष्ट्र (9518), आंध्र प्रदेश (5041), तमिलनाडु (4979), पश्चिम बंगाल (2278), उत्तर प्रदेश (2250), राजस्थान (934) और मध्य प्रदेश (837) शामिल हैं।
देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों की बात की जाए, तो महाराष्ट्र में हालात काफी खराब हैं। यहां अब पीड़ितों की संख्या 3 लाख 10,000 पर पहुंच गई है। वहीं, 24 घंटे में 258 नई मौतों के साथ अब मृतकों की संख्या 11,854 हो गई है। देश के कुल मौतों में एक-तिहाई से ज्यादा हिस्सा महाराष्ट्र का ही है। संक्रमित राज्यों में दूसरा नंबर तमिलनाडु का है, जहां एक दिन में 4,979 नए संक्रमित पाए गए हैं। इसी के साथ राज्य में अब पीड़ितों का आंकड़ा 1,70,693 हो गया है। तीसरे नंबर पर 1,22,793 केसों के साथ दिल्ली है। तीसरे नंबर पर दिल्ली में 3,571 मौतों के मुकाबले तमिलनाडु में भी 2,315 लोगों की जान गई है। फिलहाल भारत के लिए एक सुकून देने वाली खबर यह है कि अब तक कुल मरीजों में से करीब 64 फीसदी यानी 7,00,000 से ज्यादा लोग ठीक हो कर घर लौट चुके हैं। पिछले 24 घंटे में ही करीब 24,000 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं। देश में एक्टिव केसों की संख्या 3,90,000 है। top newstop newstop newstop newstop newstop newstop newstop newstop newstop newstop newstop newstop newstop newstop newstop newstop newstop newstop newstop newstop newstop newstop newstop newstop newstop newstop newstop newstop newstop news

ASE News ASE News ASE News ASE News ASE News

Comments
* The email will not be published on the website.
I BUILT MY SITE FOR FREE USING