16 Jul

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 जुलाई को संयुक्‍त राष्‍ट्र (UN) को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी UN की 75वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्‍या पर न्‍यूयॉर्क में होने वाले कार्यक्रम में वर्चुअली अहम भाषण देंगे। यूएन में भारत के परमानेंट प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने बताया कि संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में भारत की विजय के बाद पीएम मोदी का यूएन में यह पहला भाषण होगा।

top news top news top news top news top news top news top news top news top news top news top news top news top news top news top news top news top news top news top news top news top news 

 इससे पहले पीएम मोदी ने पिछले साल सितंबर में संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा को संबोधित किया था। तब उन्‍होंने इंटरनैशनल कम्‍युनिटी से आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया था। बता दें कि इसी साल की शुरुआत में भारत दो साल के लिए सुरक्षा परिषद का अस्‍थायी सदस्‍य चुना गया था। भारत को 192 में से 184 वोट हासिल हुए थे। भारत का पिछला कार्यकाल 1 जनवरी, 2021 को खत्‍म हो गया था। सुरक्षा परिषद में पांच स्‍थायी सदस्‍य हैं- अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, फ्रांस, रूस, चीन। इसके अलावा 10 अस्‍थायी सदस्‍य होते हैं।

Read the latest and breaking news on ASE News. Get Hindi news about India and the World from politics, sports, entertainment, business, cities, lifestyle, astrology, spirituality, career and much more. Subscribe with asenews.in to get all the latest Hindi news updates as they happen.

Comments
* The email will not be published on the website.
I BUILT MY SITE FOR FREE USING